Dale Steyn apologies for remarks on PSL better than IPL | Indian Premier League| वनइंडिया हिंदी

2021-03-04 57


A day after stating that cricket at times takes backstage in Indian Premier League (IPL), South Africa pacer Dale Steyn issued an apology on Twitter saying that words can often be taken out of context in social media.


साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने अभी एक दिन पहले ही ये बयान दिया था की PSL और LPL यानी पाकिस्तान प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग से बेहतर है, उनके इस बयान पर बवाल मचना भी शुरू हो गया था। लेकिन अपने बयान के एक दिन बाद ही डेल स्टेन ने अपने उस बयान पर सार्वजनिक तौर पर सब से मांफी मांग ली है। उन्हें ट्वीट कर कहा की उनका मकसद किसी भी लीग को किसी से तुलना नहीं करना था और अगर उनके बयान से कोई आहात हुआ हो तो उसके लिए वो मांफी मांगते हैं।

#DaleSteyn #PSL #IPL